Whooping cough (pertussis) also known as a Black cough, is a highly contagious respiratory tract infection. It's marked by a severe hacking cough followed by a high-pitched intake of breath that sounds like "whoop." Deaths associated with a whooping cough are rare but most commonly occur in infants. That's why it's so important for pregnant women — and other people who will have close contact with an infant — to take extra care. Check out here some of the most effective home remedies to get rid of cough at initial stages. Watch the video to know more about a Black cough.
काली खांसी को कूकर खांसी (Whooping cough)भी कहा जाता है। यह एक भंयकर और संक्रामक बीमारी है। यह बीमारी अक्सर बच्चों के साथ बड़ों को भी हो सकती है। जो हवा के जरिए एक इंसान से दूसरे इंसान तक फैलती है। काली खांसी होने से पहले शरीर को हल्का सा बुखार आता है और फिर खांसी तेजी से बढ़ती चली जाती है।कईं बार रोगी जोर-जोर खांसते हुए कई बार उल्टियाँ भी करने लगता है। काली खांसी के अन्य लक्षणों में खांसते-खांसते गले का रूंध जाना, ज्यादा साँस लेने के लिए छटपटाना सांस लेने के दौरान घुर-घुर की आवाज आना आदि । आइये जानते हैं घरेलु नुस्खों के ज़रिये आप किस तरह काली खाँसी को जड़ से ख़त्म कर सकते हैं।